44 total views

एक माह में 750 बाहरी व्यक्तियों का किया सत्यापन

अल्मोड़ा बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने पर पुलिस ने 09 मकान मालिकों/ठेकेदारों पर चालानी कार्यवाही कर 55 हजार रुपये जुर्माना वसूला

एस एस पी के निर्देश पर

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा विगत एक माह में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु वृहद सत्यापन अभियान चलाकर 750 बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों का पुलिस सत्यापन किया गया है तथा बगैर सत्यापन के बाहरी व्यक्तियों को किरायेदार/मजदूर रखने पर कुल *09 भवन स्वामियों /ठेकेदारों पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 55 हजार रुपये जुर्माना* वसूला गया है।

जागरुकता
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सत्यापन/चालानी कार्यवाही के अतिरिक्त लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति को किरायेदार रखने से पूर्व उसका पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से कराने अन्यथा विधिक कार्यवाही के बारे में अवगत कराया जा रहा है।
अभियान जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.