24 total views

संकट में थी बेजुबान, खाकी ने बचाई जान,

भतरौजखान पुलिस ने 05 दिनों से नाले में फसी गाय को रेस्क्यू कर दिया जीवनदान

अल्मोड़ा भतरौजखान डायल 112 पर मिली सूचना बनी बेजुबान के लिए जीवनदायिनी दिनांक 13/07/2023 को डायल 112 के माध्यम थाना भतरौजखान को सूचना मिली कि पनुवादोखन गांव के पास *05 दिन पहले एक गाय सड़क से नीचे नाले में गिर गयी थी,* जो काफी कोशिशों के बाद भी नाले से निकल नही पा रही है। इतने दिनों से भूखी होने व नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण उसकी जान को खतरा बना हुआ है। सूचना पर *थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी* मय पुलिस बल व रस्सा आदि समेत *बेजुबान गौवंश की जान बचाने तत्काल मौके पर पहुचें,* गाय को रेस्क्यू करने के लिये पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी, पुलिस टीम के अथक प्रयासों के परिणामस्वरुप गाय को रस्सो के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित नाले से बाहर निकाला गया। सूचना देने वाले स्थानी नागरिक द्वारा गाय की देखभाल की जा रही है। अल्मोड़ा पुलिस के थाना *भतरौजखान पुलिस बल द्वारा किये गये इस पुनीत कार्य की प्रत्यक्षदर्शियों व स्थानीय लोगों द्वारा प्रत्यक्ष व सोशल मीडिया के माध्यम से सराहना* की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.