17 total views
अल्मोड़ा मेला समिति व दर्शको ने अल्मोड़ा पुलिस के नशा मुक्ति के लिये नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरण करने की पहल को लोगो ने सराहा
उत्तराखण्ड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025* के बारे में जानकारी देकर *नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करने हेतु नुक्कड़ नाटक जागरुकता कार्यक्रम* का आयोजन किया गया। *कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद* द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर दीप प्रज्जवलित कर किया। *सीओ अल्मोड़ा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं व लोगों को संबोधित/जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों* के बारे में बताते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, नशा करने वाला व्यक्ति हमेशा अपराध एवं गलत कार्यो की ओर अग्रसर होता है, नशा कोई भी हो हमेशा हमारे शरीर को नुकसान पहुचाने के साथ-साथ समाज में *हमारे प्रतिष्ठा को भी समाप्त करने का कार्य करती है*, सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने व उन्हें नशे से दूर रखने और जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया तथा *जनपद को नशा मुक्त बनाने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग* करने की अपील की गयी। *इसके उपरांत अल्मोड़ा पुलिस के कर्मचारियों ने नशे के विरुद्ध एक नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम* की प्रस्तुति दी गयी, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि कैसे एक नशा करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। मेला देखने आई जनता को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक कर *नशा मुक्ति का संदेश दिया गया*। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आयोजित नुक्कड नाटक की मेला समिति व जनता द्वारा सराहना की गयी।
नुक्कड़ नाटक में अभिनय करने वाले पुलिस कर्मी
1-हे0कानि0 श्री रविन्द्र बचकोटी
2-कानि0 श्री राजेश आर्या
3-म0कानि0 श्रीमती रीता बगड़वाल
4-म0कानि0 सुश्री कविता *कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरुण कुमार*, व0उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र कापड़ी (मेला प्रभारी), थानाध्यक्ष महिला थाना सुश्री मीना आर्या, प्रभारी चौकी मोरनौला उ0नि0 श्री संजय जोशी, प्रभारी एएनटीएफ उ0नि0 श्री सौरभ कुमार भारती सहित अन्य पुलिस कर्मचारी गण मौजूद रहे।