44 total views

उधमसिंह नगर -रुद्रपुर मे पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने जनपद उधम सिंह नगर रुद्रपुर मे दिनदहाड़े होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। मौके से अल्मोड़ा के एक होटल स्वामी, समेत 5 लोग गिरफ्तार किए गए है। इस होटल से 3 नाबालिगों को छुड़ाया गया ।
पुलिस के मुताबिक, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी को सूचना मिली थी कि ट्रांजिट कैंप थाने के आवास विकास चौकी क्षेत्र स्थित एक होटल में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है।
इस सूटना पर पुलिस ने छापेमारी की जिसमें होटल मालिक, संचालक समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पांचो आरोपियों के खिलाफ वमुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
युवकों के साथ मिली लड़कियां नाबालिग हैं या बालिग, इसकी जांच के लिए स्वजन से संपर्क कर दस्तावेज मंगवाए गए हैं। होटल संचालक मुखर्जी नगर दिल्ली निवासी आरेंद्र और होटल कर्मी अल्मोड़ा निवासी जगदीश के विरुद्ध भी अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
1- आरेंद्र, निवासी- 158 मुखर्जी नगर, नई दिल्ली (होटल मालिक)
2- जगदीश उर्फ जग्गू प्रसाद, निवासी- ग्राम जलना, लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा (होटल संचालक)
3- उत्तम सरकार, निवासी- शिवनगर खेडा, थाना ट्रांजिट कैंप
4- विपिन मौर्य, निवासी- ग्राम कडई चौराहा, थाना बण्डा, जिला शाहजहांपुर
5- इस्लाम मियां उर्फ राजा, निवासी- प्रीत नगर मलसी, बगवाडा

Leave a Reply

Your email address will not be published.