22 total views
उधमसिंग नगर जनपद के काशीपुर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिससे बार एसोसियेशन ने गहरा विरोध जताया है , अधिवक्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामुली विवाद मे वरिष्ट अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया , अधिवक्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि यह बिद्वेशपूर्ण कार्यवाही है तथा सात वर्ष से कम सजा वाले मामलों में गिरफ्तारी पर दिशा निर्देश 41 सी आर पी सी का उलंघन भी है । वही पुलिस का कहना है कि पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाही की है । अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेवाजी की तथा विधिक कार्यो से विरत रहे ।