32 total views
हल्द्वानी भोटिया पड़ाव के पास हाईकोर्ट मे अधिवक्ता जफर सिद्धकी के मकान मे नमाज पड़ने की सूचना तथा मस्जिद बनाने की आशंका जताते हुवे भडके हिन्दुवादी संगठनो के कार्यकर्ताओं की ङर मे नमाज पढा रहे इमाम के साथ कहासुनी हो गई , पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के साथ इस घटनाक्रम पर नियन्त्रण किया वही घटनाक्रम पर भड़के लोगों ने हाइवे जाम कर दिया जिस पर पुलिस ने लगभग 800 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कियाहै । वही मामले को भडकाने मे आरोपी ब्यक्ति के खिलाफ भी पुलिस ने एक्सन लिया , एस एस पी पंकज भट्ट नेकहा है कि हालात नियन्त्रण मे है हल्द्वानी केे माहौल को खराब नही होने दिया जायेगा ।