114 total views

पिथौरागढ़। रोडवेज बस अड्डे के पास पुलिस ने एक युवक से बड़ी मात्रा में धनराशि बरामद की है बताया जा रहा है कि पुलिस को संदिग्ध प्रतीत हुए इस व्यक्ति की तलाशी लेने के बाद बड़ी संख्या में धनराशि बरामद हुई है।
यह ब्यक्ति पिथौरागढ रोडवेज के पास पीठ पर भारी बैग लादकर घूम रहा था ।पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो चीता मोबाइल कर्मी कांस्टेबल बलवंत सिंह और भूपेंद्र सिंह ने शक के आधार पर उसके बैग की तलाशी ली। बैग में रूपये देख दोनों पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। पुलिस ने स्टेट बैंक ले जाकर मशीन से रूपये गिने तो वह 26.73 लाख निकले। जिसके बाद पुलिस ने रूपयों को सीज कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है।
पुलिस ने उससे रूपयों के बारे में पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसका नाम धर्मपाल रस्तोगी निवासी मित्तल कुटीर कालाढूंगी रोड हल्द्वानी का रहने वाला है। वह हल्द्वानी के मां अमृता ज्वैलर्स ब्ल्यूटिया के मालिक घनश्याम रस्तोगी के यहां काम करता है, उनका सोने का कारोबार है। पिथौरागढ़ में बेचे गए सोने की वसूली कर वह हल्द्वानी जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.