26 total views
दन्या पुलिस की डायल 112 टीम रात्रि में मोटर साइकिल फिसलने से खाई में गिरकर घायल हुए व्यक्ति की बनी मसीहा
अस्पताल पहुंचाकर दिलाया उपचार
अल्मोड़ा 26. फरवरी 2023 को रात्रि 8.30 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साईकिल सहित सोना सिलिंग के पास गहरी खाई में गिरकर घायल हो गया है।
सूचना पर डायल 112 दन्या के एचसीपी प्रताप सिंह मेहरा, कानि0 ललित मोहन व कानि0 दीपक द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति किशोर भट्ट, उम्र 32 निवासी गड़यूड़ा थाना एवं तहसील पाटी जनपद चम्पावत जो अपनी मोटर साइकिल पल्सर में दन्या से जागेश्वर को जा रहा था सोना सिलिंग के पास बाइक फिसलने से खाई मे गिर गया था, दन्या पुलिस की डायल 112 टीम द्वारा घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से खाई से निकाल कर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलादेवी पहुँचाया गया। जहां घायल का प्राथमिक उपचार करवाया गया व परिजनों को सूचित किया गया, घायल को सामान्य चोट आयी है। वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है ।