139 total views

अल्मोड़ा यहा धौलछीना में पुलिस ने माता के मंदिर से मूर्ति गुम होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर माता की मूर्ति बरामद कर मंदिर समिति को सुपुर्द की, ग्राम वासियों ने पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित काप्यवाही पर पुलिस की सराहना की ।

घटना 14 फरवरी 202 की है, थाना धौलछीना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुंज किमोला के ग्रामवासियों द्वारा गांव में स्थित माता के मंदिर से मूर्ति गुम होने के सम्बन्ध में आँनलाईन शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमा द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रार्थना पत्र की जांच हेतु एएसआई गोकुल टम्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर भेजी गयी। पुलिस टीम द्वारा ग्रामवासियों से गहनता से पूछताछ करने पर एक विक्षिप्त युवक ललित जोशी निवासी खाटूवेकुंज, धौलछीना पर संदेह हुआ। जिसे मौके पर बुलाया गया तथा विश्वास में लेकर समझा-बुझाकर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा माता की मूर्ति कुछ दूर झाड़ियों में छिपाने की बात बताई गयी। पुलिस टीम द्वारा उक्त विक्षिप्त युवक ललित जोशी को ग्राम वासियों के साथ मौके पर ले जाकर झाड़ियों से माता की मूर्ति बरामद कर मंदिर समिति के सुपुर्द की गई। माता की मूर्ति मिल जाने पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा की गयी।पुलिस टीम में -एएसआई गोकुल टम्टा, थाना धौलछीना-हे0कानि0 कुंदन, थाना धौलछीना हे0कानि0 संतोष कुमार, थाना धौलछीना एच0जी0 सुनील दत्त,थाना धौलछीना शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.