126 total views

ए0सी0एस0 उत्तराखण्ड श्रीमती राधा रतूड़ी ने अल्मोड़ा पुलिस की टीम वर्क के लिए की प्रशंसा

उद्धाटन समारोह के दौरान एसएसपी अल्मोड़ा रहे थाना धौलछीना में मौजूद *आज दिनांक- 13.02.2023* को *प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी* द्वारा जनपद के नवसृजित पुलिस थाना धौलछीना, देघाट व पुलिस चौकी जागेश्वर, मजखाली व भौनखाल का वर्चुअल उद्धाटन किया गया। *थाना धौलछीना* मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा जनपद के नवसृजित थाना धौलछीना का विधिवत वर्चुअल उद्धाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान ए0सी0एस0 उत्तराखण्ड श्रीमती राधा रतुड़ी जी द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की टीम वर्क के लिए सराहना की गयी। थाना धौलछीना के उद्धाटन समारोह के दौरान *श्री प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा* एडीएम अल्मोड़ा श्री सी0एस0 मर्तोलिया, एसडीएम अल्मोड़ा श्री गोपाल सिंह चौहान, सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार, प्रभारी एनएनटीएफ/पीआरओ सौरभ कुमार भारती, थाना स्टाफ व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि/सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।

थाना देघाट मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा थाना देघाट के वर्चुअल उद्धाटन के दौरान मा0 विधायक सल्ट श्री महेश जीना, सीओ रानीखेत श्री तिलक राम वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री श्री पूरन चन्द्र रजवार, थानाध्यक्ष देघाट श्री राहुल राठी, महिला महामोर्चा अध्यक्ष देघाट श्रीमती रजनी पपने सहित देघाट क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। *चौकी भौनखाल* मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चौकी भौनखाल के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक, चौकी प्रभारी भौनखाल उ0नि0 वि0 जगत सिंह, थाना/चौकी स्टाँफ तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे। *चौकी मजखाली* मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चौकी मजखाली के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान विधायक प्रतिनिधि सोमेश्वर श्री बिशन सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नासिर हुसैन, एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी मजखाली मोहन सिंह सौन सहित चौकी स्टाँफ तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे। *चौकी जागेश्वर* मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चौकी जागेश्वर के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मा0 विधायक जागेश्वर श्री मोहन सिंह मेहरा, तहसीलदार भनोली बरखा जलाल, नायब तहसीलदार दीवान सिंह सैलाल, थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह, जिला पंचायत सदस्य नन्दन सिंह नेगी, चौकी प्रभारी मीना आर्या सहित चौकी स्टाँफ तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी नवसृजित थाना/चौकी के उद्धाटन के अवसर पर विधि विधान के साथ पूजा-पाठ कर मिष्ठान वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.