99 total views
अल्मोड़ा पुलिस ने धूमधाम से मनाया 74 वाँ गणतंत्र दिवस, एसएसपी अल्मोड़ा ने ध्वजारोहण कर अधीनस्थों को दिलाई गणतंत्र दिवस की शपथ
पुलिस लाईन अल्मोड़ा में मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत की उपस्थिति में आयोजित हुई भव्य परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम
भव्य परेड में जवानों के जोश और जूनून ने किया उपस्थित जनों को उत्साहित, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा परेड ग्राउण्ड
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला सुरक्षा में गौरा शक्ति के महत्व को समझाया
महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने वाला सेल्फी स्टेण्ड भी रहा आकर्षण का केन्द्र, मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने ली सेल्फी
26 जनवरी, 2023 को राष्ट्र के 74 वें गणतंत्र दिवस* के अवसर पर *श्री प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा पुलिस लाइन अल्मोड़ा में ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस बल को गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा विशिष्ट सेवाओं के श्री राष्ट्रपति पुलिस पदक, राज्यपाल पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम पढकर सुनाये गये। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा इस अवसर पर स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्र की उन्नति में प्रत्येक का योगदान अहम हैं आपके अच्छे कार्य हमेशा आपको गौरवान्वित करते है इसलिए सभी को अपने कार्यो/दायित्वों का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से पालन कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
मुख्य अथिति की उपस्थिति में भव्य परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
गुड सेमिरिटन सहित गुड वर्क करने वाले हुए सम्मानित
इसके उपरांत पुलिस लाइन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जनपद अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत, मा0 कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस की भव्य परेड़ का निरीक्षण करने के उपरांत ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व श्रीमती ओशिन जोशी, सीओ आँपरेशन अल्मोड़ा द्वारा किया गया। इस भव्य रैतिक परेड में महिला पुलिस, पुरुष पुलिस, पुरुष होमगार्ड व NCC की तीन टोलियां एवं SSB रानीखेत के बैंड के अतिरिक्त, एचपीयू, यातायात पुलिस, इण्टरसेप्टर वायरलेस,फायर सर्विस, डायल-112, एसडीआरएफ, मोबाईल फोरेन्सिक यूनिट, एएनटीएफ अल्मोड़ा द्वारा भी अपने-अपने वाहनों से प्रतिभाग किया गया। भव्य रैतिक परेड के उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित जनों को गौरा शक्ति के बारे में जागरुक किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुड सेमिरिटन, परेड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जवानों, अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व उत्कृष्ट झाकियों को सम्मानित किया गया।
बालिका हुई पुरस्कृत अल्मोड़ा यातायात पुलिस के जवान गोपाल जोशी की 09 वर्षीय पुत्री निधि जोशी द्वारा मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी व एसएसपी अल्मोड़ा को स्वयं द्वारा बनाये गये उनकी स्केच को भेट किया, जिलाधिकारी महोदया द्वारा बालिका का उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
सेल्फी स्टैंड का अतिथियों में क्रेज महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए परेड में लगाये गये अल्मोड़ा पुलिस का आई स्पोर्ट वूमन सेफ्टी, सेल्फी स्टेण्ड भी आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने भी सेल्फी ली।
एंकरिंग कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री विभू कृष्णा, म0कानि0 गार्गी रानी व हे0कानि0 आनन्द कनवाल द्वारा किया गया।
फेसबुक पेज से लाइव प्रसारण भव्य परेड/आयोजित कार्यक्रमों का अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अपने फेसबुक पेज अल्मोड़ा पुलिस उत्तराखण्ड के माध्यम से लाईव प्रसारण किया गया था जिसे हजारों लोगों द्वारा देखकर सराहा गया।
उपस्थिति उक्त कार्यक्रम में श्री मनोज तिवारी, विधायक अल्मोड़ा, सुश्री वन्दना सिंह, जिलाधिकारी अल्मोड़ा, डा0 जगत सिंह बिष्ट, कुलपति एसएसजे विश्व विद्यालय, श्री प्रकाश चंद जोशी नगर पालिका अध्यक्ष अल्मोड़ा, श्री कैलाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, श्री रघुनाथ सिंह चौहान,पूर्व विधायक अल्मोड़ा, श्री ललित लटवाल, अध्यक्ष डीसीबी, श्री रमेश बहुगुणा, जिला अध्यक्ष बीजेपी अल्मोड़ा, कमाण्डेण्ट एसएसबी, कर्नल एनसीसी, सीएमओ अल्मोड़ा, एडीएम अल्मोड़ा, एसडीएम अल्मोड़ा, सीओ अल्मोड़ा, सीओ संचार, जिला कमाण्डेण्ट होमगार्डस सहित जिले के समस्त विभागाध्यक्ष/सम्मानित जनप्रतिनिथि/ गणमान्य सम्भ्रान्त नागरिक व जिले के सभी विभागों के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
