106 total views

एसएसपी अल्मोड़ा ने बिछाया गिरफ्तारी का जाल,


अल्मोड़ा पुलिस की गिरफ्त में आया एक और नटवर लाल *नाम बदलकर रहने की चालाकी भी न आई काम, अल्मोड़ा पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुचाँने का किया इंतजाम*

लाखों की ठगी करने वाले 25 हजार के ईनामी/मोस्ट वांटेड को अल्मोड़ा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

श्री प्रदीप कुमार राय एससएपी अल्मोडा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों से सम्बन्धित ईनामी/मफरुर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिये गये थे।

इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव, निरीक्षक श्री अरुण कुमार प्रभारी डीसीआरबी अल्मोड़ा के नेतृत्व में टीम का गठन कर कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत एफआईआर नम्बर-08/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 25 हजार के ईनामी अभियुक्त शरद मिश्रा की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों को गैर राज्यों में रवाना किया गया था।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ठगी के 02 अभियुक्त को पूर्व में ही किया जा चुका है गिरफ्तार-
उक्त अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त राहुल त्रिपाठी को वर्ष 2017 व दूसरे अभियुक्त नवनीत शुक्ला जिस पर 20 हजार रुपये का ईनाम था उसे अल्मोड़ा पुलिस द्वारा वर्ष 2022 माँह सितम्बर में गिरफ्तार किया जा चुका था।
ठगी का तरीका-
अभियुक्तगणों द्वारा अल्मोड़ा में वर्ष 2017 में एटीएम में भोले-भाले लोगों व बुजुर्गो की मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड अपने हाथ में लेकर एक छोटी स्क्रीनिंग डिवाइस स्वाईप मशीनों से एटीएम कार्ड चुपके से स्वाईप कर लेते थे, जिससे एटीएम कार्ड का डाटा स्वाईप मशीन में आ जाता था फिर अभियुक्तगण शरद मिश्रा, नवनीत शुक्ला व राहुल त्रिपाठी दिल्ली जाकर एटीएम कार्ड बना कर अलग- अलग एटीएम के क्लोन से करीब 05 लाख रुपये निकाले गये। अभियुक्तगण द्वारा संगठित होकर समाज में गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से धोखाधडी कर आर्थिक लाभ अर्जित करत थे।

अभियुक्त शरद मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल-


अभियुक्त की तत्समय गिरफ्तारी न हो पाने पर अभियुक्त के विरुद्ध मफरूरी में आरोप पत्र मा० न्यायालय प्रेषित किया गया। मा० न्यायालय विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट द्वारा मफरुर अभियुक्त शरद मिश्रा के विरुद्ध स्थायी वारन्ट जारी किया गया था, स्थायी वारन्ट की तामील व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा निरीक्षक अरुण कुमार प्रभारी डीसीआरबी अल्मोड़ा/एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा के नेत्तृव में टीम गठित की गयी एवं टीम को इनामी मफरूर/वारन्टी अभियुक्त के सम्बन्धित पते पर दबिश हेतु रवाना किया गया।
अभियुक्त शरद मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भेष बदलकर अपनी पहचान छुपाकर लगातार स्थान बदल रहा था पुलिस को चकमा देने के लिए शरद मिश्रा ने अपना नाम बदलकर शरद सोनी रखकर ज्वैलरी का काम कर रहा था।
पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर साईबर सेल की सहायता से अथक प्रयासों के बाद दिनांक 04.01.2023 को अभियुक्त शरद मिश्रा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
शरद मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा निवासी कन्नूपुरराजा पास्ट दत्तौली अंधियारी, थाना मनकापुर, जिला गौड़ा, स०प्र०, हाल सी 239 करावलनगर गली नं0-03 थाना खजूरी खास नई दिल्ली।

जनपद में अभियुक्त आपराधिक इतिहास
(1) मु०अ०स०-89/2017 धारा 420 भादवि व 66 / 66सी आई०टी० एक्ट बनाम शरद मिश्रा कोतवाली अल्मोड़ा।
(2) मु०अ०सं०-102 / 2017 धारा 420 भादवि व 06 / 65सी आई०टी० एक्ट बनाम शरद मिश्रा कोतवाली अल्मोड़ा।
(3) एफआईआर नम्बर-08/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम शरद मिश्रा कोतवाली अल्मोड़ा।
अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम:-
1- निरीक्षक अरुण कुमार प्रभारी डीसीआरबी अल्मोड़ा
2- हे० कानि0 कपिल देव कोतवाली अल्मोड़ा।
3-कानि0 संदीप सिंह, थाना भतरौजखान
4-कानि0 यामीन खान, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.