20 total views

अल्मोड़ा विश्वकर्मा जयंती वह कुमाऊं का लोक पर्व खतडुवा के अवसर पर आज गौ सदन गुरुकुल शोले में गौ सेवा व संरक्षण का संकल्प लिया गया, विशेष यज्ञ व हवन का आयोजन किया गया, ऐसा अवसर पर गोवंश को गुड़ व भात का मिष्ठान्न खिलाया गया तथा उनकी अभिरुचि के अनुसार उन्हें पर्याप्त ,हराचारा खिलाये जाने की परम्परा का निर्वाह किया गया इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश में विज्ञान व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रगति की कामना की गई ,तथा सभी शिल्पी व इंजीनियरों को बधाई दी गई कामना की गई यह देश विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में प्रगति करें इस अवसर पर आयोजित यज्ञ में अपने विचार व्यक्त करते हुए गौ,सेवा न्यास के सचिव दया कृष्ण काण्डपाल ने कहा की विश्वकर्मा दिवस व खतडुवा कुमाऊं का एक लोक पर्व है इस दिन के बाद आगामी आने वाले शीतकाल में गायों की रक्षा और सुरक्षा के लिए संकल्प लिया जाता है उनके लिए चारा एकत्रित करने का कार्यक्रम आरंभ किया जाता है, गौवंशी पशुओं के लिये उत्तम स्वास्थ व देखरेख की कामना की जाती है इस शंखला को आगे बढाने के लिये उन्हें रोग शोक आदि व्याधियों से बचने के लिए विशेष यज्ञ का आयोजन भी किया गया है, कार्यक्रम में गौ सेवा न्यास की ओर से चन्द्रमणी भट्ट , बसन्त बल्लभ पन्त आदि लोग शामिल हुवे आर्य समाज अल्मोड़ा की ओर से दिनेश तिवारी, मोहन सिह रावत गौरव भट्ट सुखलाल प्रजापति व किशन सिंह रावत , आदि लोग शामिल हुये ,

Leave a Reply

Your email address will not be published.