16 total views
अल्मोड़ा 17 मार्च, 2023पिरुल उत्तराखंड के जंगलों में बहुतायत में मिलता है। प्रायः पिरूल से जंगलों में आग का भय बना रहता है। परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल ने बताया कि इसी को ध्यान में रखते हुए जिला मिशन प्रबन्धक इकाई, एनआरएलएम अल्मोड़ा द्वारा विकासखण्ड हवालबाग के ग्राम सैनार एवं तलाड़ की एनआरएलएम समूह की महिलाओं को पिरूल से कोयला बनाने का कार्य शुरू करने हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण 17 मार्च से 19 मार्च, 2023 तक ग्राम सैनार में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में 31 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उपरान्त महिलाएं कोयला बनाने का कार्य प्रारम्भ करेंगी इससे एक ओर जहॉ महिलाओं की आय बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर वनाग्नि पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।