18 total views
हरिद्वार यहां ज्वालापुर मे आये अचानक तेज अंन्धड से पीपल का पेड़ गिर गया जिसकी चपेट मे सैकड़ो लोग आ गये है उनमें से अधिकांश वोगों को स्थानीय लोगो व पुलिस प्रशासन ने पेड़ के नीचे से निकाल कर अस्पताल पहुचाया है किन्तु अभी भी काफी लोगो के पेड़ के नीचे दबे होनेकी आशंका है । सूत्रों ने बताया कि यह घटना देर सायं घटित हुई इसकी चपेट मे एक कारोबारी का मकान भी आ गया है ।