21 total views
अल्मोड़ी अब पहाड़ों में भी मोर दिखाई देने लगे हैं आज सुबह एक शिक्षक अपनी कार से अपने विद्यालय को जा रहे थे। इसी बीच सुबह 8:30 बजे कोसी से विमौला शीतलाखेत के निकट सड़क के करीब एक मोर उन्हें विचरण करते हुए दिखाई दिया मोर को स्थानीय लोगों ने भी देखा और गाड़ी रोक कर उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया मोर डर की आशंका को देखते हुए उड़कर दूर चला गया। पहाड़ में मोर का दिखाई देना इस बात का संकेत है कि मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है शिक्षक भारत भारत भूषण गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने पूर्व में मोर दिखाई देने की बात सुनी थी किंतु पहली बार मोर दिखा। मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ,और पहाड़ों में दिखाई देना आश्चर्यजनक अनुभूति है