33 total views
पौड़ी गढ़वाल यहां एक पटवारी को एक दुकानदार से प्रमाण पत्र बनाने के बदले मे घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है प्राप्त सूचना के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन तहसील में कार्यरत एक पटवारी द्वारा स्थानीय दुकानदार से प्रमाण पत्र के बदले एक घुस मांगी गई । पटवारी और दुकानदार के बीच इस संबंध में जो बातचीत हुई उसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया इसके बाद जिलाधिकारी पौड़ी डा आशीस चौहान ने उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन किया इसके बाद पटवारी वन्दना टम्टा को निलंबित कर दिया गयाहै पटवारी को जिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है वही कानूनगो को धुमाकोट स्थानांतरित कर दिया गया है