21 total views
अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल ने तहसील, पटाल बाजार, को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें तहसील नगर में वापस वाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया इस अवसर पर बाजार मे पटाल लगने से होने वाली परेशानियों और समय को लेकर भी वार्ता हुई मांग की गई कि यह कार्य होने से पहले बाजार के व्यापारी और व्यापार मंडल के साथ वार्ता होनी जरूरी है। तहसील को लेकर व्यापार मंडल ने एक ज्ञापन भी दिया , तहसील के कारण होने वाली परेशानी को लेकर तहसील और इसके अंतर्गत होने वाले कार्यों के लिए मल्ला महल में व्यवस्था की मींग की गई साथ ही और मल्ला महल के इतिहास का संरक्षण के लिए जिलाधिकारी के मल्ला महल मै बैठने की उचित व्यवस्था की भी माग की गई ।मुलाकात करने वालों मे व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रीतेश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह उपसचिव अमन नज्जोंनआदि पधाधिकारी उपस्थित थे,