75 total views

अल्मोड़ा , क्वारब पुल के पास आज भारी वर्षा के कारण सायंकाल पहाड़ी भरभराकर गिर पड़ी यहा पर पुल चौड़ा किया जा रहा है गनीमत रही कि कुछ लोग इसकी चपेट मे आमे से बाल – बाल बच गये । सड़क मे मलुवा आने से दोनो तरफ से वाहनों की कतारे खड़ी हो गई , सूचना मिलने पर बुल्ड़ोजर मगाया गया उसके द्वारा मार्ग खोल दिये जाने के बाद मार्ग मे यातायात सामान्य हो गया ।

क्वारब तक सड़क को जबल लाईन करमे का कार्य प्रगति पर है । इस स्थान मे रोड़ मे पहाड़ी पर चल रही खुदान के कारण वर्षा मलुवा सडक मे आ गया पर कुछ दुपहिया वाहन इसकी चपेट मे आने से बाल -बाल बच गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.