38 total views
अल्मोड़ा , भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले परशुराम की जयन्ती पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई । देश का ब्राह्मण वर्ग भगवान परशुराम को अपना अराध्य मानते है यद्यपि परशूराम को भगवान श्रीराम ने भी बन्दनीय कहा है , वे महाभारत के भीष्म , व कर्ण के भी गुरु रहे । उनके जन्म दिवस को भारत मे सभी समुदाय भगवान अक्षय तृतीया के रूप मे मनाया जाता है ,मान्यता है कि इस दिन प्राप्त धन धान्य अक्षय माना जाता है ।
अल्मोड़ा मे भी आज लोगों ने अक्षय तृतिया के अवसर पर उपवास व पूजा अर्चना की तथा आभूषणों की खरीद भी की । तथा एक दूसरे दीर्घ जीवन की कामना की ।