53 total views
अल्मोड़ा पुलिस ने ऑपरेशन RRR के Recovery प्लान के तहत की कार्यवाही
कोतवाली रानीखेत पुलिस ने ढाबा में शराब परोसने पर ढाबा संचालक को किया गिरफ्तार दिनांक- 23.04.2023 को रानीखेत पुलिस द्वारा होटल/ढाबा चेकिंग के दौरान पंकज फर्त्याल को ताड़ीखेत में अपने ढाबे में लोगों को अवैध रूप से शराब परोसने पर दुकान से 02 भरी, 01 अधभरी बोतल देशी शराब व 1अदभरा पव्वा मैकडॉवेल शराब बरामद कर ढाबा संचालक/अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
पंकज फर्त्याल पुत्र राजेंद्र सिंह फर्त्याल निवासी ग्राम लेटी, रानीखेत, जिला अल्मोड़ा
पुलिस टीम
1- उ0नि0 कश्मीर सिंह, कोतवाली रानीखेत
2-उ0नि0 देवेंद्र सिंह नेगी, कोतवाली रानीखेत
3-हे0कानि0 राजकुमार, कोतवाली रानीखेत
4-हे0कानि0 राजेश कुमार, कोतवाली रानीखेत