15 total views

अल्मोड़ा रानीखेत पुलिस की त्वरित कार्यवाही करते हुवे गुमशुदा को बरामद कर परिजनों को सौप दिया जिस पर परिजनों ने पुलिस की सराहना कर आभार जताया ।

रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को हेल्पलाइन नंबर डायल 112 के माध्यम से प्राप्त होने वाली प्रत्येक कॉल/सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

दिनांक- 12.09.2023 को मजखाली, रानीखेत निवासी एक व्यक्ति ने डायल 112 के माध्यम से कोतवाली रानीखेत में सूचना दी कि उसकी बहिन, उम्र -26 वर्ष स्वयं के उपचार हेतु घर से रानीखेत अस्पताल आई हुई थी, जो अभी तक घर वापस नही पहुंची है और कॉल करने पर फोन भी नही उठा रही है, घर पर सभी लोग काफी परेशान है। *उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत श्री हेमचन्द्र पंत के नेतृत्व में कानि0 श्री कमल गोस्वामी* द्वारा *संर्विलास सेल की सहायता* से गुमशुदा के मोबाइल नंबर की लोकेशन प्राप्त की गई। मोबाइल की लोकेशन लालकुआं रेलवे स्टेशन के आस - पास की होने पर लालकुआं पुलिस से संपर्क कर उनको गुमशुदा के संबंध में सूचित किया गया, जिस पर था लालकुआं में तैनात हेड कांस्टेबल श्री अकरम द्वारा गुमशुदा को रेलवे स्टेशन लालकुआं से सकुशल बरामद किया गया।

गुमशुदा की बरामदगी होने पर कानि0 श्री कमल गोस्वामी द्वारा उसके परिजनों को सूचित कर थाना लालकुआं पहुंचने हेतु बताया गया, जहां पहुंचने पर लालकुआं पुलिस द्वारा गुमशुदा को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

गुमशुदा के सकुशल मिल जाने पर परिजनों द्वारा रानीखेत पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.