18 total views
अल्मोड़ा 25 अक्टूबर, 2023 अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर पुनरीक्षण का कार्य सम्पादित कराया जाना है। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनॉंक 27 अक्टूबर, 2023 को मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। आलेख्य प्रकाशन के उपरान्त प्रत्येक मतदेय स्थल पर नियुक्त बी0एल0ओ0 द्वारा अपने-अपने मतदेय स्थलों पर दावे/आपत्तियॉ प्राप्त की जायेगी। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में दिनॉंक 27 अक्टूबर, 2023 को अपरान्ह् 12ः00 बजे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में न्यू कलैक्ट्रेट भवन अल्मोड़ा के सभागार में एक बैठक आहूत की गयी है।