99 total views

अल्मोड़ा 9 जनवरी 2023 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में आयोजित एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाइयों के संयुक्त सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस के अंतर्गत आयोजित बौद्धिक सत्र के दौरान सोवन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के माननीय कुलपति प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, एस एस जे परिसर के अधिष्ठाता प्रशासन प्रोफेसर पीएस बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर इला शाह तथा सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ डीएस बिष्ट ने सत्र को संबोधित किया। सत्र के आरंभ में समस्त अतिथियों शाल उढ़ाकर उनका स्वागत किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी एस धामी द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय की के माननीय कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट ने स्वयंसेवीयों को एनएसएस के प्रतीक चिन्ह का विस्तृत परिचय दिया एवं राष्ट्र निर्माण में उनके महत्व को समझाया उनके द्वारा अपने व्यक्तित्व में वक्तव्य में कहा गया कि प्रत्येक स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण इकाई है उसका व्यक्तित्व एवं आचरण राष्ट्र के सुदृढ़ एवं सफल भविष्य की आधारशिला होता है। अधिष्ठाता प्रशासन प्रोफेसर पीएस बिष्ट ने प्रतिभागी स्वयंसेवीयों को उनकी दैनिक चर्या से अवगत कराया तथा उनके कर्तव्यों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया।अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला शाह ने स्वयंसेवी द्वारा विगत दिवस में किए गए कार्यों की सराहना की तथा आगामी दिवसों में भी इसी प्रकार के प्रेरणात्मक कार्यों के लिए स्वयंसेवियों को प्रेरित किया। सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ डीएस बिष्ट द्वारा स्वयंसेवकों को अनुशासन नैतिकता व आत्म संयम आदि गुणों को अपने चरित्र में उतारने की बात कही गई।सत्र के समापन उद्बोधन में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रविंद्र नाथ पाठक द्वारा समस्त अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा गया कि समस्त स्वयंसेवी व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की आधारभूत संरचना को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य की पूर्ति तथा अपने सर्वांगीण विकास के लक्षण में सफलता प्राप्त करेंगे करेंगे । सभा का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवी शालिनी तिवारी ने किया सत्र के पश्चात समस्त अधिकारियों द्वारा शिविर के आवास स्थलों व भोजन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया तथा समस्त व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया गया। इसके उपरांत समस्त आगन्तुकों द्वारा स्वयंसेवियों के साथ ही भोजन भी ग्रहण किया गया।सभा में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रेमा खाती, सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मी वर्मा कार्यक्रम सहायक श्री नंदन सिंह श्री जितेंद्र कुमार सहित राहुल जोशी, नवनीत धर्मशक्तु, सुरेंद्र धामी, पारस बिष्ट, गीता तिवारी, अंजलि, श्रुति, सहित समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.