50 total views
नशे के नये विकल्प के रूप मे स्मैक अब कस्बों तक पहुचने लगी है ,इस नशे ने शराब के कारोबारियों को भी संकट मे डाल दिया है ,युवा पीढी मे नशा काफी चलन में आ रहा है , स्मैक के साथ ही काफी बैकल्पिक नशा जिसमे इन्जैक्शन व नशे की गोलिया भी शामिल है पुलिस द्वारा लगातार पकड़ी जा रही है ।
नशे के प्रति युवाओं का रुझान का प्रमुख कारण बढते हुवे भौतिकवाद व तनाव तथा कुसंगत , तथा बेरोजगारी के कारण प्रमुख रहा है, समाज के अपराधिक प्रबृति के लोग भी युवाओं का अपने स्वार्थ के लिये उपयोग करने री नियत से उन्हें नशे की गिरफ्त मे फंसा देते है कामकाजी माता पिता भी अपने बच्तों को पर्याप्त अटैन्शन नही दे पा रहे है ,मोबाईल आदि खेल भी बच्चों को संकट मे डाल रहे यह भी एक प्रकार का नशा ही है ।
धार्मिक वातावरण , सत्संग व , मानवीय संवेदनाओं के प्रचार प्रसार से ही युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सकता है ।