18 total views

अल्मो़ड़ा अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ अल्मोड़ा ने आज अल्मोड़ा इन्टर कालेज अल्मोड़ा मे बैठक कर सरकार पर अशासकीय शिक्षकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया , इस बैठक मे विभिन्न समस्याये उठाई गई साथ ही संघ की तदर्थ जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें हीरा सिंह महरा अध्यक्ष तथा विजय गैड़ा संगठन सचिव बनाये गये बैठक में एकजुट संघर्ष का ऐलान किया गया जिन समस्याओं पर प्रकाश डाला गया उनमें समस्याओं पर चर्चा करते हुए तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण पीटीए शिक्षकों को पूर्ण मानदेय देकर उन्हें तदर्थ नियुक्ति देने, तदर्थ की सेवाओं को जोड़ते हुए चयन व प्रोन्नत वेतनमान देने, सेवानिवृत्त शिक्षकों की वसूली पर रोक लगाने व ओपीएस को लागू करने की मांग उठाई। संकल्प लिया कि इन मांगों की पूर्ति के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।
तदर्थ जिला कार्यकारिणी गठित की गई बैठक में चर्चा के बाद तदर्थ जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस कार्यकारिणी के लिए हीरा सिंह महरा अध्यक्ष, प्रकाश खोलिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, माया जोशी महिला उपाध्यक्ष, विजय गैड़ा संगठन महामंत्री, मदन सिंह भैसोड़ा संयुक्त मंत्री, पी. बोरा महिला संयुक्त मंत्री, दीवान सिंह रावल कोषाध्यक्ष, हरीश चंद्र उप्रेती आय व्यय निरीक्षक चुने गए। इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में भक्त सिंह, मेहरबान नेगी, पंकज मेर, पंकज बहुगुणा, जीवन लाल, दिनेश चंद्र को शामिल किया गया है। संरक्षक मंडल में सुदर्शन लाल साह, सीएस पोखरिया, हरीश चंद्र खनी, मोहन सिंह बिष्ट व दीपक नयाल बैठक की अध्यक्षता भीम सिंह बगड्वाल व संचालन डा. महेंद्र सिंह महरा ने किया। बैठक में विभिन्न अशासकीय विद्यालयों के 40 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में एआईसी अल्मोड़ा, जागनाथ इंटर कालेज शौकियाथल, गांधी इंटर कालेज पनुवानौला, एचडीपी इंटर कालेज चितई, नेशनल इंटर कालेज रानीखेत, इंटर कालेज दौलाघट, इंटर कालेज देघाट, कृषि विज्ञान इंटर कालेज चनौली, कन्या विद्यालय मटेना कसारदेवी, सर्वोदय इंटर कालेज जैंती के 40 से अधिक शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.