101 total views

जोशीमठ मे भू -धसाव ने नैनीताल मे भी लोगों की चिन्तायें बढा दी है । बलिया नाले मे लगातार भू -कटाव व भू- धसाव हो रहा है , वलिया नाला नैनीताल का सुरक्षा कवच भी है । इस नाले में भू -धसाव रोकने के लिये सरकार पिछले दस पन्द्रह वर्षों से प्रयास कर रही है अब तक इसके रोकथाम के लिये बहुत से प्रयास हो चुके है किन्तु प्रकृति व मानवीय हलचल केआगे सब बेकार सावित हो रहा है । सरकार ने बलिया नाले को लेकर नया एक्सन प्लान तैयार किया है किन्तु अभी तक विधिवत कार्य आरम्भ नही हुवा है । पिछले कई वर्षों से नैनीझील में भी काफी उतार – चढाव हो रहे है । कभी झील में डेल्टा दिखाई देते है को कभी झील का पानी सड़कों में बहने लगता है । ऐसे में नैनीताल के लोग भी इसके अस्तित्व को लेकर चिन्तित है । जोशीमठ आपदा ने चिन्ताओं कोऔर बढा दिया है यह सरकारों के लिये एक प्राकृतिक सूचना भी है यहा मनमर्जी छेड़छाड़ पर रोक लगनी चाहिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.