22 total views
अल्मोड़ा मां नंदा देवी मेला कमेटी की एक बैठक में गीता भवन में हुई।जिसमें आगामी 20 सितम्बर से नन्दा देवी व एडम्स में होने वाले कार्यक्रमों को अन्तिम रुप दिया गया।जिसमें 20 सितंबर 2023 बुधवार को नंन्दा देवी मंच में 12:00 बजे से ऐपण व मेहंदी प्रतियोगिता सायं 7:00 बजे मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शारदा पब्लिक स्कूल की वंदना एवं नटराज जुम्बा फिटनेस अल्मोड़ा की प्रस्तुति, 21 सितंबर 2023 को गुरुवार को 11बजे से विध्यालयी सांस्कृतिक शोभायात्रा ड्योढ़ी पोखर से पलटन बाजार होते हुए मां नंदा देवी मंदिर,सांय 7:00 बजे भजन संध्या श्री हेम पांडे एवं साथियों द्वारा इसके अतिरिक्त प्रत्येक दिवस के मुख्य आकर्षण लाफ्टर शो माता की चौकी महिला जोड़ा प्रदर्शन महिला झोड़ा प्रदर्शन कुमाऊनी हिंदी गायन प्रतियोगिता,थीम पर आधारित महिला सांस्कृतिक शोभायात्रा एवं मां नंदा सर्वदलीय समिति की प्रस्तुति,गायक अनिल रावत एडम्स गल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के मैदान में, 20 सितंबर 2023 को अपराह्न 3:00 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग एवं बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति सायं 7:00 बजे कुमाऊनी हिंदी गायन प्रस्तुति एवं वंदना (सरिता वाणी ग्रुप द्वारा) 20 सितंबर 2023 को नंदा देवी मंच में 3:00 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सीनियर वर्ग एवं ग्रुप डांस विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुति , 7:00 बजे स्टार नाइट( राकेश पनेरु संगीता सोनम) एवं सांस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,मेले में उत्तर मध्य क्षेत्र की टीमो द्वारा जिसमें हरियाणा, हिमाचल ,मध्य प्रदेश,कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम,व उत्तराखण्ड के नामी ग्रामी कलाकारों द्वारा स्टार नाइट में अपने जलवे बिखेरे जायेंगे, उत्तराखंड की सासंस्कृति दलों द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न सांस्कृति को मंच में प्रदर्शित किया जाएगा। इसी क्रम नशा मुक्ति पर मित्र पुलिस द्वारा बेहद मनमोहक प्रस्तुति दी जायेगी। मेले में दृष्टि बाधितों द्वारा भी सुन्दर गायन किया जायेगा। बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा,मुख्य संयोजक मनोज सनवाल,सांस्कृतिक संयोजक तारा चन्द्र जोशी,मिडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट,जगत तिवारी,रवि गोयल,संतोष मिश्राआदि उपस्थित थे।