108 total views

SSP ALMORA के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस नाबालिगों को वाहन न देने के लिए चला रही है जागरुकता अभियान

विगत वर्ष 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाहीकी अभिभावकों से अपील अपने नाबालिग बच्चों को वाहन देकर दुर्घटना को आमंत्रण न दें *श्रीमती रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, टीआई/टीएसआई व प्रभारी इण्टरसेप्टर को सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर नाबालिग द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर सम्बन्धित वाहन स्वामी/अभिभावक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये है। *जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारी टीआई/टीएसआई व प्रभारी इण्टरसेप्टर* द्वारा नियमित रुप से सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर नाबालिग वाहन चालकों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। *इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस* द्वारा स्कूलों में निरन्तर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित छात्र-छात्राओं को बालिग होने तक वाहन न चलाने की उचित हिदायत दी जा रही है तथा अभिभावकों को नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत दण्ड के प्राविधानों की जानकारी देकर अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को न देने हेतु जागरुक किया जा रहा है। *SSP ALMORA की अभिभावकों से अपील* अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें,नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने देना, दुर्घटना का कारण बन सकता है, बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत उनको समझाएं कि जब तक आप बालिग ना हो,तब तक वाहन नहीं चलाना चाहिए। *नाबालिग बच्चों के वाहन चलाते पाये जाने पर अभिभावकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।* *नाबालिग बच्चों* के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर वाहन स्वामी/अभिभावकों के विरुद्ध *मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199 ए के तहत 25 हजार रुपये जुर्माना सहित 03 साल तक की सजा का प्रावधान है*। विगत वर्ष में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा *17 नाबालिगों बच्चों* के वाहन चलाते पाये जाने पर उनके *अभिभावकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम* की धारा 199 ए के तहत चालानी कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.