52 total views
अल्मोड़ा घर से नाराज होकर सोमेश्वर पहुंची, नाबालिग बालिका को सोमेश्वर पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द दिनांक 17.11.2022 को अल्मोड़ा निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका जो अपने *परिजनों से नाराज होकर सोमेश्वर पहुंच थी।* सोमेश्वर पुलिस द्वारा तत्परता से ही कार्य करते हुए उसके परिजनों का पता लगाकर सूचित किया गया। *परिजनों के आने पर नाबालिग बालिका को सोमेश्वर पुलिस द्वारा सकुशल उनके सुपुर्द* किया गया।