22 total views
अल्मोड़ा 30 सितम्बर, 2023 अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् भरत त्रिपाठी ने बताया कि शहरी विकास निदेशालय के निर्देशों के क्रम में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से 01 घंटे का विशेष स्वच्छता/श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्वच्छता/श्रमदान कार्यक्रम में सभी वार्डो सहित सुमित्रानन्दन पन्त पार्क, पुराने कलेक्ट्रेट भवन अल्मोड़ा के पास तथा अन्य स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।