17 total views

अल्मोड़ा, 21 अक्टूबर 2023, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद भरत त्रिपाठी ने बताया कि आज नगर पालिका द्वारा जिला पंचायत, पशु पालन व पुलिस विभाग के सहयोग से नगर क्षेत्र में विचरण कर रहे 16 आवारा/निराश्रित गोवंश पशुओं को गो सदन बाजपुर भेजा गया। पालिका द्वारा जनहित में नगर से आवारा गोवंश पशुओं को हटाये जाने की कार्यवाही लगातार गतिमान है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नगर पालिका द्वारा 52 गोवंश पशुओं को गो सदन पहुॅचाया गया हैं उन्होंने बताया कि नगर में घूम रहे आवारा गोवंश पशुओं को नगर से हटाने तथा जिन पशु स्वामियों द्वारा अपने गोवंष पशु नगर में आवारा छोड़े जा रहे , उनके विरूद्व कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। उन्होंने गोवंश स्वामियों से अपील की गयी है कि वे अपने गोवंश को नगर में आवारा कदापि न छोड़े पकड़े जाने पर उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस अभियान में पालिका के सफाई निरीक्षण लक्ष्मण सिंह भण्डारी वन पर्यवेक्षक रूप सिंह, हरीश चन्द्र, पालिका के गैंग कर्मचारी तथा जिला पंचायत अल्मोड़ा के कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.