31 total views

अल्मोड़ा 31 अक्टूबर, 2023 मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा कोंण्डे ने बताया कि मा0 विधायक विधान सभा क्षेत्र रानीखेत डॉ0 प्रमोद नैनवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण में दिनॉंक 06 नवम्बर, 2023 को 11ः00 बजे से एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि इस शिविर में समाज कल्याण, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्राम विकास, बाल विकास, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, सहकारिता विभाग, आपूर्ति विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन, श्रम प्रर्वतन, पी0एम0जी0एस0वाई0 लीड़ बैंक, सिंचाई व लघु सिंचाई, वन, स्वजल जिला युवा कल्याण विभागों सहित अन्य विभागों के अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.