77 total views

उत्तराखंड गढ़वाल के रुद्रप्रयाग जनपद मे
गुलदार से बुजुर्ग सास ने अपनी बहु की जान,बचा ली इस साहस की हर कोई रहा मिसाल दे रहा है ।
घटना रुद्र प्रयाग के अगस्त्यमुनि की है यहां एक बुजुर्ग सास ने गुलदार के हमले से अपनी बहू की जान बचा ली। जिसके बाद से सब बुजुर्गों के साहस की प्रशंसा करते नहीं थक रहे । बुजुर्ग महिला पर भी गुलदार ने हमला कर दिया जानकी देवी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों मे चोट लगी प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को हायर सेंटर रेफर किया गया। जबकि उनकी बहु भी घायल है।
यह घटना 7जुलाई को अगस्त्यमुनि के फलाई गांव की है। गुरुवार करीब 11 बजे बुजुर्ग जानकी देवी (62) की पत्नी सते सिंह राणा की बहु पूनम देवी (32) की पत्नी केशव सिंह के साथ खेत गई थी। खेत में दोनों के साथ अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं। इस दौरान खेत मे गुलदार ने पूनम पर हमला कर दिया। बहु पर झपटे गुलदार को देख बुजुर्ग सास गुलदार से भीड़ गई।
बुजुर्ग महिला ने हार नहीं मानी घबराकर गुलदार ने पूनम को छोड़ दिया वह बुजुर्ग जानकी देवी पर हमला करने लगा तथा घसीट कर ले जाने लगा। जिसे देख पूनम सहित अन्य महिलाएं चिल्लाने लगीं। महिलाओं ने बुजुर्गों को घसीटता हुवा देख दारंती से गुलदार पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला को छोड़ कर वह फिर बहु पर झपटा। किन्तु सास ने उस पर फिर से दराती से हमला बोल दिया दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया। बुजुर्गों के सिर पर टांके लगाए गए हैं। सिर के अलावा उनके शरीर पर अन्य हिस्सों पर भी कई घाव हैं। जिसे देखकर उन्हें हायर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं पूनम की हालत में अब सुधार है। बुजुर्ग महिला के साहस की हर कोई तारीफ कर रहा है, हमलों के बाद इलाके में डर का माहौल है। सभी ग्रामीण अपने घरों से बहार आशियाने में भय महसूस कर रहे हैं। इसी प्रकार घटना की सूचना वन विभाग को भीदे दे गयी है। सूचना पर विभाग के डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि गुलदार के बारे में सूचना प्राप्त की जा रही है। इसके बाद उसे पकड़ने की कार्यवाही होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.