50 total views
अल्मोड़ा सोमेश्वर पुलिस के तत्काल एक्शन लेते हुवे गुमशुदा नाबालिग बालिका को 05 घण्टों के भीतर गरुड़ बागेश्वर से बरामद कर लिया ।
25.
जुलाई .2023 को एक व्यक्ति द्वारा कल 24/07/2023 से अपनी नाबालिग बहिन के घर से स्कूल के काम के लिए जाना बताकर अभी तक घर नही लौटने के सम्बन्ध में थाना सोमेश्वर में तहरीर दी गयी। जिस पर थाना सोमेश्वर में तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गयी। *श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा नाबालिग बालिका के गुमशुदगी के मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सोमेश्वर को शीघ्र बालिका की तलाश कर बरामद करने के निर्देश दिये गये। *सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद* के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी* द्वारा पुलिस टीम गठित कर बालिका की खोजबीन शुरु की गयी। पुलिस टीम द्वारा बालिका की तलाश हेतु आने- जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर वाहन चालकों व लोगों से पूछताछ करते हुए साईबर सेल अल्मोड़ा के सहयोग से ठोस सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से गुमशुदा नाबालिग बालिका को *एफआईआर पंजीकृत होने के मात्र 05 घण्टों के अन्दर गरुड़, जनपद बागेश्वर से सकुशल बरामद* कर काउंसलिंग व आवश्यक कार्यवाही के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। नाबालिग बालिका के सकुशल बरामद होने पर परिजनों द्वारा सोमेश्वर पुलिस की सराहना कर आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम-
1- म0उ0नि0 मोनी टम्टा, थाना सोमेश्वर
2- म0कानि0 आशा कौशल, थाना सोमेश्वर
3- कानि0 बलवंत प्रसाद, साईबर सेल अल्मोड़ा
4- कानि0 इन्द्र कुमार, साईबर सेल अल्मोड़ा