39 total views
अल्मोड़ा पुलिस के थाना सोमेश्वर ने नाबालिग गुमशुदा बालिका को 24 घण्टे के अन्दर मुरादाबाद, उ0प्रदेश से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द *दिनांक- 15.06.2023 को सोमेश्वर निवासी एक महिला द्वारा थाना सोमेश्वर* में सूचना दी कि उसकी *पुत्री, उम्र- 17 वर्ष घर से नाराज* होकर कही चली गयी है, जिसकी काफी ढूढ़खोज कर ली है लेकिन उसका पता नही चल पा रहा है और उसके पास मोबाईल भी नही है। मामला नाबालिग बालिका के गुमशुदगी का होने पर *थाना सोमेश्वर में तत्काल एफआईआर पंजीकृत* की गयी। *श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा मामले की गंभीरता/संवेदनशीलता के दृष्टिगत सीओ सोमेश्वर व थानाध्यक्ष सोमेश्वर को नाबालिग बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। *सीओ सोमेश्वर ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी के नेतृत्व* में गुमशुदा नाबालिग बालिका की तलाश/बरामदगी हेतु *पुलिस टीम का गठन* किया गया। पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी/पतारसी व सूचना संकलन कर अथक प्रयासों से ढूढखोज करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालिका को *दिनांक- 16.06.2023 को मुरादाबाद, उ0प्रदेश से सकुशल बरामद* कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। *अपनी पुत्री को सकुशल* वापस पाकर *परिजनों द्वारा सोमेश्वर पुलिस* की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।
थाना सोमेश्वर पुलिस टीम
- महिला उपनिरीक्षक मोनी टम्टा
- हे0 कानि0 पंकज वर्मा
- म0का0 आशा कौशल