30 total views
नैनीताल नगर के मेट्रोपोलिटन होटल क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की शुरुआत हो गई है। इस स्थल मे वर्तमान मे 135 परिवार निवास कर रहे थे उन्हें प्रशासन की तरफ से इस स्थल को खाली करने के निर्देश दिये थें ।जिला प्रशासन द्वारा शत्रु सम्पत्ति में कब्जेदारों को स्वयं ही कब्जा खाली करने के निर्देश के साथ समय भी दिया गया। उसके बाद जिन लोगों ने कब्जे नही हटाये उनके कब्जों को जिला व पुलिस प्रशासन दल बल के साथ बुल्जोजर चलाकर बलपूर्वक हटा दिया, हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने वालों को दस साल की सज़ा का प्राविधान भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे वाले लोगों से भी अपील की गई है कि अवैध कब्जों को खाली करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन के लिये पार्क की समस्या दूर हो जाएगी। मेट्रोपोल क्षेत्र में 134 पारिवार शत्रु सम्पत्ति में अवैध रूप से रह रहे थे या किराये पर किसी अन्य को दिए गए हैं ,
इसके पास से एक नाले का उदगम स्थल भी है यहां सुखाताल झील है जो नैनी झील मे गिरता है पानी से नगर में पानी की सप्लाई की जाती है,। जिसके कारण झील का पानी गन्दा हो रहा था उत्तराखण्ड हाईकोर्ट भी पास मे ही है । इस स्थल को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है ।