16 total views
अल्मोड़ा, 9 अगस्त 2023 मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक जनपद में ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम एवं ग्राम पंचायत से विकासखंड से दिल्ली कर्तव्य पथ तक मिट्टी यात्रा आयोजित की जानी है। उन्होंने बताया कि आज जनपद की 52 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया गया है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्राम पंचायतों में पंचप्रण शपथ भी ली गई। इस अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। साथ ही झंडारोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन भी किया गया।