16 total views
अल्मोड़ा जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन भेजकर जनसमस्याओं के समाधान की मांग की है उन्होंने अपने पूर्व प्रेषित ज्ञापनों के आलोक में जनहित में जिलाधिकारी से लंबे समय से बदहाल अल्मोड़ा की जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क पर शीघ्रताशीघ्र पैच वर्क कराने, भविष्य की आवश्यकता के दृष्टिगत मुख्यमंत्री घोषणा सं० 771/2021 के तद्नुक्रम में अल्मोड़ा की जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क का शीघ्र चौड़ीकरण कराने, आम जन के सुविधार्थ अल्मोड़ा पांडेखोला कलैक्ट्रेट परिसर में व अल्मोड़ा जिला न्यायालय परिसर के पास यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराने, आम जन के सुविधार्थ पांडेखोला अल्मोड़ा कलैक्ट्रेट परिसर के प्रांगण में सिमेंटेड बैंचों का निर्माण कराने व स्थिर कुर्सियां लगवाने, अल्मोड़ा शहर के अंतर्गत रानीधारा सड़क की ग्रेस स्कूल के पास विगत 10-11 माह से टूटी हुई सुरक्षा दीवार (Retaining Wall) का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने, विगत कई वर्षों से बदहाल अल्मोड़ा रानीधारा सड़क का सुधारीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की है।