20 total views
अल्मो़ड़ा नव निर्मित कलेक्ट्रेट परिस अल्मोड़ा व जिला न्यायालय के निकट कोई भी यात्री प्रतीक्षालय का नहीं होने से तेज धूप व बरसात में सिटी बस की प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभी वस पकडने मे यात्रियों के काफी अलुविधा होती है इसे देखते हुवे बार एसोसियेशन अल्मोड़ा के उप सचिव कवीन्द्र पन्थ ने जिलाधिकारी को अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में यात्री प्रतीक्षालय की आवश्यकता का उल्लेख करते ज्ञापन -पत्र दिया है जिसमें मांग की गई है कि जनहित में प्रतिक्षालय के महत्वपूर्ण कार्य को यथाशीघ्र संपादित करवाएंगे उन्होने कहा है कि इस समय लोगों को जो परेशानी हो रही है , इसके बनने से सुधार होंगा ।