28 total views
अल्मोड़ा नंदा देवी मंदिर एवम मेला समिति की कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक महिला शक्ति के साथ हुई इसमें परम्परागत झोड़ा ,गायन ,नृत्य विद्यालय शोभा यात्रा व रात्रि में होने वाले, कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा हुई ,सभी वक्ताओं ने मेले को भव्य ब आकर्षक बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया ।बैठक में सर्वदलीय समिति को झोड़ा ,महिला कल्याण समिति कुमाऊं संस्कृति आधारित कार्यक्रम ,घुसमेश्वर समिति ,माता चौकी ,हूड़का समिति ,कतु भल जोड़ी, व जया जोशी भगवती बिष्ट , के अलावा मेहंदी व अल्पना की संयोजिकाये बैठक में उपस्थित हुई , बैठक मे मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा , सचिव मनोज सनवाल, सास्कृतिक संयोजक तारा जोशी, अनूप साह ,अर्जुन बिष्ट पुष्पा सती ,लता तिवारी ,गीता मेहरा, राधा बिष्ट, मीना भैसोड़ा, किरण पंत ,हीरा कनवाल, रीता पंत ,विमला तिवारी, गंगा जोशी ,राधा तिवारी आदि उपस्थित हुई ।