42 total views
अल्मोड़ा नंदा देवी मंदिर समिति की आगामी सितंबर में होने वाले मां नंदा देवी मेले की एक बैठक गीता भवन में आयोजित हुई मेला।यह मेला २० सितंबर से २७ सितंबर तक होगा २७ सितंबर को मां की शोभा यात्रा निकलेगी २३ सितंबर को अष्टमी होगी बैठक में सबसे पहले सभी सदस्यों के सामने कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट द्वाराआय व्यय रखा गया एवम आगामी मेले को कैसे भव्य ब आकर्षक बनाया जाय विचार हुआ उत्तराखंड के नामी कलाकारों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया ।तय हुवा कि इस बार भी नंदा देवी परिसर ब एडम्स स्कूल में कार्यक्रम होंगे, यह मेला पौराणिक व एतिहासिक मेला है , इससे लोगो की आस्था भी जुड़ी है आगामी २० अगस्त को को ३बजे होने वाली बैठक मे विभिम्न समितियों का गठन होगा ,।
इस बैठक में मनोज वर्मा जीवन नाथ वर्मा जिन्होंने बैठक की अध्यक्षता की मनोज सनवाल सचिव ब मुख्यसंयोजक द्वारा संचालन किया निर्मल जोशी उपाध्यक्ष समिति तारा चंद्र जोशी किसन गुर्रानी जीवन गुप्ता दिनेश साह अनूप साह अर्जुन बिष्ट चंद्र प्रकाश वर्मा हरीश बिष्ट ललित पंत महेंद्र बिष्ट राजकुमार बिष्ट रमेश लोहनी राजेश पालनी कुलदीप मेर रवि गोयल गोविंद मिश्र आदि उपस्थित हुवे ।