40 total views

अल्मोड़ा , आगामी नन्दा देवी मेले को लेकर नन्दा देवी ,गीता भवन मेला कमेटी की बैठक नन्दा देवी सम्पन्न हुई ।बैठक मे नन्दा देवी मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज बर्मा ने कहा कि मेले मे ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी कराई जा रही है उन्होनें कहा कि इस वर्ष भी विगत वर्षों की भांति ऐडम्स मे मेला , व दुकाने लगाई जायेगी , एडम्स मे दुकानें आवंटित कर दी गई है । उन्होंने कहा कि मेले मे कुमाँऊ से लोक कलाकारों सास्कृतिक कर्मियों को जोडा जा रहा है ।
बैठक में मेला कमेंटी के सदस्यों ने ब्यापार मण्ड़ल अध्यक्ष की आलोचना करते हुवे कहा कि उनके द्वारा एडम्स में दुकाने लगाने का विरोध अनुचित है ।क्योकि पिछली बैठक में उन्होंनें स्वयं उपस्थित होकर मेला कमेटी को हर संम्भव सहयोग देने का आस्वासन दिया था , ।जबकि मेला कमेटी मे स्थानीय ब्यापारियों का पूरा ध्यान रखा है ।.
बैठक का संचालन करते हुवे कमेटी के सचिव मनोज सनवाल ने कहा कि मेले की गरिमा को बनाये रखने के हर संम्भव प्रयास किये जायेगे ,सास्कृतिक संयोजक तारा चन्द्र जोशी ने कहा , तीन सितम्बर को बारह बजे , सास्कृतिक प्रतियोगिताये जिसमे हिन्दी गायन , नृत्य ,हास्य आदि विधाओं के औडिशन आयोजन किये जायेंगे , ।यह सभी कार्यक्रम गीता भवन नन्दा देवी मे आयोजित किये जायेगे , लोग सम्पर्क कर सकते है । बैठक मे मनोज बर्मा मनोज सनवाल तारा चन्द्र जोशी , जीवन नाथ वर्मा ,किशन गुर्रानी , एल के पन्त निर्मल जोशी , आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.