32 total views
अल्मोड़ा 16जुलाई प्रगति समूह दुगालखोला के तत्वावधान में जन्माष्टमी महोत्सव के सम्बन्ध में एक बैठक रीता दुर्गापाल की अध्यक्षता में चन्द्रमणी भट्ट जी के आवास मे आयोजित की गई बैठक मे रीता दुर्गापाल ने बताया कि इस वर्ष दुगालखोला में चार दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा कार्यक्रम 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक दुगालखोला देवी मन्दिर में आयोजित होगा । आज की बैठक मे इस कार्यक्रम को आकर्षक व भब्य बनाने के लिये सुझाव आमंन्त्रित किये गये तय किया गया कि , इस अवसर पर मीनू दुर्गापाल ,भगवती गुरुरानी , ,दीपा पाण्डेय व नीति मेहरा के ग्रुपों द्वारा भजनों का आयोजन होगा , तथा 4 सितम्बर को भगवान् कृष्ण की झांकी निकाली जायेगी यह झांकी दुर्गा मंदिर से करबला तक जायेगी , इस कार्यक्रम मे बच्चे आकर्षक , कृष्ण परिवेश में भागीदारी करेंगे , बच्चों द्वारा झांकी में प्रति भाग किया जायेगा।
बैठक में रीता दुर्गापाल , डा़ जे सी , दुर्गापाल , घनश्याम गुर्रानी, इन्द्रसिंह , हितेश दुर्गापाल ,संजय.दुर्गापाल ,पंकज नाथ गोस्वामी भानु दुर्गापाल , चन्द्रमणी भट्ट ,द्वारिकानाथ ,मीरा गुरंग , रेखा दुर्गापाल , दीपा जोशी ,दीपा जोशी ,हेमा दुर्गापाल , भगवती गुर्रानी ,दीपा गोस्वामी , कमला भट्ट, गंगा असवाल , रीता बिनवाल ,हरीश नाथ , प्रकाश चन्द्र खोलिया ,, शुभम पाण्ड़े ,खण्टी बल्लभ भट्ट ,शिवदत्त तिवारी ,विनोद दुर्गापाल , डा डी डी तिवारी , चन्दन सिंह रावत , नीमा बिनवाल रमा जोशी तारा भट्ट रीता सनवाल , गिरीश जोशी मोहन चन्द्र उप्रेती हिरीश लाला साह बिमला गुणवन्त , मीना लोहनी ,मीरा गेवी , भगवती जोशी कुन्दन सिंह असवाल , दयाकृष्ण काण्डपाल आदि उपस्थित रहे ।