12 total views
अल्मोड़ा, 16 सितंबर 2023 महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा के संचालक मंडल प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।
बैठक में अस्पताल के बजट 2023 – 24 को व्यय करने की स्वीकृति, विभिन्न कार्यों जैसे धुलाई व्यवस्था, आहार व्यवस्था, आवश्यक औषधि व सर्जिकल आइटम्स तथा अन्य सामग्री की ई निविदा संपन्न कराने के उपरांत अनुमोदनार्थ जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने अपनी सहमति प्रदान की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि अनुमोदित सभी कार्यों को समय से करते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए तथा लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता किशन गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रीति पंत समेत अन्य उपस्थित रहे