77 total views
अल्मेड़ा डे केयर संस्था अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक नगर पालिका सभागार में आज 29/ अप्रेल 23 को 4 बजे आयोजित हुई । बैठक में मांग की गई की बरिष्ठ नागरिकों के पैदल चलने पर हो रही असुविधा पर ध्यान दिया जाय। बैठक में हाल में ही पानी के बिलो पर तथा बिजली के देयको पर की गई बढ़ोतरी पर चिता व्यक्त की गई बैठक में माग की गई कि रोडवेज स्टेशन लोअर माल रोड में सिफ्ट होने पर मैदानी क्षेत्रों को जाने वाली रोड वेज की बस जाने से पहले माल रोड में आये तब बाहर को प्रस्थान करे ताकि सीनियर जनो को सुबिधा प्राप्त हो सके ।बैठक निर्णय लिया कि महिला कल्याण संस्था के बन्दरों तथा कुत्तों की समस्या के निराकरण हेतु सम्भावित आन्दोलन का समर्थन किया जायेगा बैठक केअंत में डे केयर तथा पेंशनर्स संगठन के सम्मानित सदस्य स्व श्री गिरजानन्दन तिवारी जी के निधन पर मौन रख कर शोक व्यक्त किया गया
बैठक में गोकुल सिह रावत प्रताप सिंह सत्याल मथुरा दत मिश्रा डा जे सी दुर्गा पाल किशोर चन्द जोशी आनन्द सिहं वगडवाल आनन्द बल्लभ लोहनी
चन्द्र मणी भट्ट गिरीश चन्द्र जोशी मोहन सिंह नया ल सुश्री पुष्पा कैड़ा गजेन्द्र सिह नेगी गिरीश चन्द जोशी भगीरथ पाण्डेय शंकर दत्त भट्टआदि उपस्थित हुए.बैठक की अध्यक्षता हेमचन्द्र जोशी एवं संचालन एम सी काण्ड पाल ने की