24 total views
अल्मोड़ा शहर के बीचो- बीच स्थित तहसील कार्यालय को प्रशासन द्वारा शहर से 8 किलोमीटर दूर स्थापित कर दिया गया है। जो दुरभाग्यपूर्ण है इग्योग ब्याुार मंण्डल के कार्यवाहक महामन्त्री प्रकाश चन्द्र मिश्रा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता एवं हमारे व्यापारी बंधु इसका सतत विरोध कर रहे हैं,और इसे पुन: मल्ला महल में स्थापित करने के लिए शासन प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं।लेकिन शासन प्रशासन द्वारा जनहित मै निर्णय ना लेकर आंदोलन को टालने की कोशिश की जा रही है, अगर शीघ्र इस पर निर्णय नहीं लिया गया तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा, और आने वाले समय एक बड़ा रूप इस आंदोलन का दिखेगा, उन्होने कहा कि आप सभी मित्रों से पुरजोर आग्रह है कि, सभी मित्र पूर्व की भांति इस विषय को जोर- शोर से उठायें, जिससे कि सरकार को पुन तहसील कार्यालय मल्ला महल में स्थापित करने के लिए आदेश जारी करने पड़े। ऐसा न होने पर स्थानीय जनता व अपने व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए, जीउनके आह्वान पर व्यापार मंडल प्रदेश स्तर पर आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगा, यह ऐसा घाव है जो दिन प्रतिदिन हरा ही होगा, शीघ्र ही पूरे प्रदेश मै इस आंदोलन का असर दिखेगा,