110 total views

अल्मोड़ा महिला हाट संस्था के तत्वाधान मे हवालबाग विकासखण्ड़ के ग्वासाकोट दाड़िमखोला , सकार तितई आदि ग्राम सभाओं की 35 महिलाओं ने भागीदारी की संगोष्ठी में महिलाओं को किसान का दर्जा देने की मांग उठाई गई , तथा उनका नाम भी जमीन के अभिलेखों में दर्ज करने का मामला भी उठाया गया । सकार गांव की देवकी देवी ने बताया कि महिला किसान संगठन के माध्यम से महिलाये किसान का दर्जा पाने के लिये मुख्यमन्त्री को ज्ञापन दे चुकी है । प्रगतिशील किसान लता काण्ड़पास ने कहा कि मौलिक रूप से वे शिक्षिका है इसके साथ ही पिछले बीस वर्षों से महिला हाट के साथ जुड़कर वह बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का कारिय कर रही है । ग्वालाकोट की हेमा देवी ने बताया कि वह महिला हाट के सहयोग से कृर्षि कार्य कर रही है जैसी कि पी एम मोदी का सपना है ।कि महिलाये आत्मनिर्भर बने इसके लिये उन्हें महिला किसान का दर्जा भी मिलना चाहिये , । सकार की माया देवी ने बता कि वह आजिविका मिशन के साथ मिलकर कीम कर रही है इस संगोठी में एस के ट्रेडर्स की ओर से जावेद व सुनील ने भागीदारी की उन्होंने सरकार द्वारा कृर्षि उपतरणों मे दी जा रही सुविधाओं ल अनुदान की बात बताई ।
गोष्ठी मे महिला हाट की सचिव कृष्णा बिष्ट ने बतीया कि महिलाये ,,आजीविका मिशन के साथ जुड़कर लाभ कमा सकती है , इस संगोष्ठी मे महिला हाट संस्था की गीता पाण्ड़े , राजू काण्डपाल पुष्पा टम्टा संजय कुमार के अलावा महिला समुहें की 35 से अधिक महिलाओं ने भागीदारी की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.