42 total views

अल्मोड़ा महिला हाट संस्था के तत्वाधान मे नगर पालिका अल्मोड़ा के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महिला किसानों को उनके भू अधिकार विशेष रूप से भूमि कानून व महिला किसानों के अधिकारो के प्रति जागरूक किया गया ।

इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुवे पूर्व तहसीलदार प्रयाग दत्त सनवाल ने बताया कि महिला किसानों को भी पुरुष किसानों की तरह अधिकार प्राप्त है इसके लिये भू लेख दस्तावेजों में उनके नीम दर्ज होने चाहिये उन्होंने महिलाओं को भू लेखो में नामांकन की प्रक्रिया समझाई । इस अवसर पर महिला अधिकारों के प्रति जनजागरण कर रही महिला हाट के प्रतिनिधियों ने कहा कि भूमि दस्तावेजों मे महिलाओं के नाम ना होने से उन्हे सरकारी योजनाओं मे किसानी का लाभ नही मिल पाता है । बैठक में महिला हाट की निदेशक कृष्णा बिष्ट , गीता पाण्ड़े पाजू काण्डपाल , पुष्पी टम्टा संजय कुमार , सहित सैनाक भनार चितई , खत्याड़ी , ग्वालाकोट , झुपुलचौरा की तालीस से अधिक महिलाये शामिल थी

Leave a Reply

Your email address will not be published.