79 total views
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि वह रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली प्रत्येक महिला के सम्मान और उसके विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी l श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह शुरू से ही महिलाओं को मजबूत स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सकारात्मक प्रयास करती रही है जिसके तहत उन्होंने 3 माह पूर्व जैन मंदिर में शहर के प्रमुख उद्योगपति और प्रमुख समाजसेवी अमरनाथ जैन के सानिध्य में महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसमें 50 से भी अधिक महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है जिन्हें एक कार्यक्रम के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए हैं l उन्होंने कहा की वह इस योजना के तहत लगभग १००० महिलाओं को प्रशिक्षण देंगी l इससे पूर्व महिलाओं ने मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया l बाद में श्रीमती शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजक अमरनाथ जैन के सहयोग और प्रयास के लिए धन्यवाद दिया l उन्होंने कहा कि उन्हें जब-जब सामाजिक कार्य में सहयोग की आवश्यकता हुई श्री जैन ने आगे बढ़कर उनकी मदद की जिसके लिए वह उनका हृदय से आभार व्यक्त करती हैं l श्रीमती शर्मा ने कहा कि एक बैच समाप्त होने के बाद जल्दी ही दूसरा बैच प्रारंभ किया जाएगा l इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में निगम पार्षद प्रीति साना महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली सुपरवाइजर सुनील कुशवाहा ट्रेनर रेखा देवनाथ सर्वेश शर्मा पूजा नेगी आरती जायसवाल विमला देवी सरोज शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी l